T20 World Cup 2022: भारत के खिलाफ बांग्लादेश ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, प्लेइंग XI में बदलाव
बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने भारत के खिलाफ एडिलेड ओवल में खेले जा रहे आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 राउंड के मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारत और बांग्लादेश दोनों ही टीमों ने तीन मैच जीते हैं और दो…
बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने भारत के खिलाफ एडिलेड ओवल में खेले जा रहे आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 राउंड के मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारत और बांग्लादेश दोनों ही टीमों ने तीन मैच जीते हैं और दो में जीत और एक में हार मिली है। भारत की टीम बेहतर रनरेट के चलते पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है, वहीं बांग्लादेश की टीम तीसरे नंबर पर। सेमीफाइनल के लिहाज से दोनों टीमों के लिए ये मुकाबला अहम है।
भारत की टीम में दीपक हुड्डा की जगह अक्षर पटेल, वहीं बांग्लादेश की टीम में सौम्या सरकार की जगह शरीफुल इस्लाम को मौका मिला है।
टीमें इस प्रकार हैं
बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): नजमुल हुसैन शान्तो, लिटन दास, शाकिब अल हसन (कप्तान), अफिफ हुसैन, यासिर अली, मोसादेक हुसैन, शोरफुल इस्लाम, नूरुल हसन (विकेटकीपर), मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, तस्कीन अहमद
भारत (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह