T20 WC 2024: क्विंटन डी कॉक इतिहास रचने से 2 Six दूर,साउथ अफ्रीका का कोई क्रिकेटर नहीं बना पाया है ये रिकॉर्ड
साउथ अफ्रीका के ओपनिंग बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक के पास शुक्रवार (21 जून) को इंग्लैंड के खिलाफ सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 राउंड मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
डी कॉक अगर इस मैच में…
साउथ अफ्रीका के ओपनिंग बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक के पास शुक्रवार (21 जून) को इंग्लैंड के खिलाफ सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 राउंड मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
डी कॉक अगर इस मैच में 2 छक्के जड़ लेते हैं तो टी-20 इंटरनेशनल में अपने 100 छक्के पूरे कर लेंगे। वह इस आंकड़े तक पहुंचने वाले साउथ अफ्रीका के दूसरे औऱ दुनिया के 20वें खिलाड़ी बन गए हैं। इस फॉर्मेट में साउथ अफ्रीका के लिए यह कारनामा फिलहाल डेविड मिलर ही कर पाए हैं।
इसके अलावा टी-20 इंटरनेशनल में उन्हें 2500 रन पूरे करने के लिए 37 रन की दरकार है। बता दें कि डी कॉक ने इस फॉर्मेट में साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।
गौरतलब है कि अमेरिका के खिलाफ हुए सुपर 4 राउंड के पहले मैच में डी कॉक ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक जड़ा था, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।