T20 WC 2024: कोहली और पंत हुए फ्लॉप, बारिश ने रोका मैच और भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर बनाए 65 रन
भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफगुयना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल मुकाबले में 8 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 65 रन बना लिए हैं। जिसके बाद बारिश के कारण खेल रोक दिया गया है। बारिश के कारण खेल रोके…
भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफगुयना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल मुकाबले में 8 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 65 रन बना लिए हैं। जिसके बाद बारिश के कारण खेल रोक दिया गया है। बारिश के कारण खेल रोके जाने तक रोहित 26 गेंदों में 37 रन और सूर्यकुमार यादव 7 गेंद पर 13 रन बनाकर नाबाद रहे।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और 19 रन के कुल स्कोर पर विराट कोहली (9) के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद ऋषभ पंत (4) भी सस्ते में आउट हो गए।
इंग्लैंड के लिए रीस टॉप्ले और सैम कुरेन ने 1-1 विकेट हासिल किया।
बता दें बारिश के चलते यह मुकाबला तय समय से शुरू नहीं हुआ।
Rain is Back! #T20WorldCup #INDvENG pic.twitter.com/zhNqaQUlZY
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) June 27, 2024
टीमें:
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): फिलिप साल्ट, जोस बटलर (विकेट कीपर), जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, रीस टॉप्ले