बांग्लादेश ने शुक्रवार (21 जून) को एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 राउंड के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 141 रनों का लक्ष्य दिया है। इस मैच में ऑस्ट्रलेया ने पहले गेंदबाजी चुना था।
बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही औऱ तंजीद हसन बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद कप्तान नजुमल हुसैन शांतो औऱ लिटन दास के बीच 58 रन की की साझेदारी हुई। इसके बाद थोड़े थोड़े अंतराल में विकेट गिरने का सिलसिला शुरु हो गया।
कप्तान शांतो ने 36 गेंदों में 5 चौकों और 1 छ्क्के की मदद से 41 रन वहीं, तौहीद हृदॉय ने 28 गेंदों में 40 रन की पारी खेली, जिसमें 2 चौके और 2 छ्क्के जड़े। इन दोनों के अलावा बाकी खिलाड़ी फ्लॉप रहे, जिसके चलते बांग्लादेश निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 140 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए पैट कमिंस ने हैट्रिक चटकाई। वहीं एडम जाम्पा ने 2 विकेट, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस और ग्लेन मैक्सवेल ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला।
Hat-tricks by Australians in ICC events
— Kausthub Gudipati (@kaustats) June 21, 2024
Brett Lee v KEN, 2003
Brett Lee v BAN, 2007
Pat Cummins v BAN, today
Previous 2 were both by Brett Lee in South Africa.
टीमें
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): ट्रैविस हेड, डेविड वार्नर, मिचेल मार्श (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेट कीपर), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड।
बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): तनजीद हसन, लिटन दास (विकेट कीपर), नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), शाकिब अल हसन, तौहीद हृदॉय, महमूदुल्लाह, महेदी हसन, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, तनजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान।