T20 WC 2024:ऋषभ पंत ने बल्लेबाजी नहीं फील्डिंग में रचा इतिहास,एडम गिलक्रिस्ट-जोस बटलर सबका रिकॉर्ड तोड़ डाला
भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत ने गुरुवार (20 जून) को बारबाडोस के केसिंग्टन ओवल में अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 राउंड के मुकाबले में अनोखा रिकॉर्ड बना दिया। इस मैच में पंत ने रहमानुल्लाह गुरबाज, गुलाबदीन नायब और नवीन उल हक का कैच लपका।…
भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत ने गुरुवार (20 जून) को बारबाडोस के केसिंग्टन ओवल में अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 राउंड के मुकाबले में अनोखा रिकॉर्ड बना दिया। इस मैच में पंत ने रहमानुल्लाह गुरबाज, गुलाबदीन नायब और नवीन उल हक का कैच लपका। इसके साथ ही पंत मौजूदा वर्ल्ड कप में 10 कैच हो गए हैं।
पंत ने वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने इस लिस्ट में एक साथ कई खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया। एडम गिलक्रिस्ट, मैथ्यू वेड, जोस बटलर, स्कॉट एडवर्ड्स और दसुन शनाका ने अलग-अलग वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में 9-9 कैच लपकने का कारनामा किया है।
पंत ने इस मैच में 11 गेंद में 20 रन की ताबड़तोड़ पारी भी खेली।
Most Catches in a Worldcup Tournament
10 - (2024)*
9 - Adam Gilchrist (2007)
9 - Matthew Wade (2021)
9 - Jos Buttler (2022)
9 - Scott Edwards (2022)
9 - Dasun Shanaka (2022)#INDvsAFG pic.twitter.com/GUJqqy6vLu— (@Shebas_10dulkar) June 20, 2024
गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम ने इस मैच में अफगानिस्तान को 47 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी चुनने के बाद भारत ने 8 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए। इसके जवाब में अफगानिस्तान टीम निर्धारित ओवर में 134 रन पर ऑलआउट हो गई।