T20 WC 2024: विराट कोहली के पास सेमीफाइनल में इतिहास रचने का मौका, भारत के 2 क्रिकेटर ही बना पाए हैं ये रिकॉर्ड
भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार (27 जून) को गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला रात 8 बजे से खेला जाएगा।
स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के पास इस सेमीफाइनल मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का…
भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार (27 जून) को गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला रात 8 बजे से खेला जाएगा।
स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के पास इस सेमीफाइनल मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। कोहली अगर इस मैच में 42 रन बना लेते हैं तो टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में बाबर आजम को पछाड़कर दूसरे नंबर पर पहुंच जाएगा। कोहली ने अभी तक 115 पारियों में 4103 रन बनाए हैं, वहीं बाबर के नाम 116 पारियों में 4145 रन दर्ज हैं।
इसके अलावा अगर कोहली 2 छक्के जड़ लेते हैं तो रोहित शर्मा और एमएस धोनी के बाद इंटनरेशनल क्रिकेट में 300 छक्के जड़ने वाले तीसरे भारतीय बन जाएंगे।
गौरतलब है कि मौजूदा वर्ल्ड कप में कोहली का प्रदर्शन खास नहीं रहा है। अभी तक उनके बल्ले से 6 पारियों में 11 की औसत से सिर्फ 66 रन आए हैं, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 37 रन रहा है।