विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन बोले,T20I रैंकिंग वेस्टइंडीज की असल क्षमता के साथ न्याय नहीं करती
वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) का कहना है कि मौजूदा वैश्विक टी-20 सीरीज उनकी टीम की सही क्षमता के साथ न्याय नहीं करती। पूरन ने कहा कि अक्सर ऐसा होता है कि द्विपक्षीय सीरीज े के दौरान वेस्टइंडीज के कई अहम खिलाड़ी उसके साथ नहीं होते और…
वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) का कहना है कि मौजूदा वैश्विक टी-20 सीरीज उनकी टीम की सही क्षमता के साथ न्याय नहीं करती। पूरन ने कहा कि अक्सर ऐसा होता है कि द्विपक्षीय सीरीज े के दौरान वेस्टइंडीज के कई अहम खिलाड़ी उसके साथ नहीं होते और इससे परिणाम प्रभावित होता है।
दो बार टी-20 विश्व कप जीत चुकी मौजूदा चैम्पियन विंडीज टीम आईसीसी द्वारा जारी टी-20 रैंकिंग में 10वें स्थान पर है और इसी को देखते हुए पूरन का यह बयान आया है।
पूरन ने कहा, "अगला टी-20 विश्व कप भारत में इस साल होना है और मैं इसका इंतजार कर रहा हूं। एक टीम के तौर पर टी-20 हमारी ताकत है। बीते कुछ समय से हम टी-20 विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन हमारी टीम अभी 10वें स्थान पर है और मेरा मानना है कि यह हमारी टीम की क्षमता का सही आकलन नहीं है।"