बांग्लादेश के स्पिन गेंदबाज ताइजुल इस्लाम ने आय़रलैंड के खिलाफ ढाका में खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच की पहली पारी में पीटर मूर को शिकार बनाया। इसके साथ ही उन्होंने अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
ताइजुल टेस्ट इतिहास के पहले गेंदबाज बन गए हैं जिसने दो देशों के लिए टेस्ट क्किरेकट खेल चुके एकही ने ही बल्लेबाज को आउट किया है। बता दें कि मूर इससे पहले जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं। यह आयरलैंड के लिए इस फॉर्मेट में उनका डेब्यू मैच था।
2018 में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के लिए टेस्ट खेलते हुए ताइजलु के खिलाफ ही मूर आउट हुए थे।
दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में आयरलैंडन ने 27 रन के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए हैं। टीम अभी भी बांग्लादेश से 128 रन पीछे है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की टीम पहली पारी में 214 रनों पर ऑलआउट हो गई थी, जिसके जवाब में बांग्लादेश ने 369 रन बनाकर 155 रन की बढ़त हासिल की।
Taijul Islam is the first bowler to dismiss the same player representing two countries in Test cricket.
— Kausthub Gudipati (@kaustats) April 5, 2023
Tajiul dismissed
PJ Moor playing for Zimbabwe in 2018
PJ Moor playing for Ireland in 2023#BANvIRE