T20 टीम में KL राहुल की वापसी की चर्चा तेज, IPL में फॉर्म देख क्या दोबारा मिलेगी T20 कैप?
KL Rahul Return To The T20 Team: आईपीएल(IPL) 2025 में दिल्ली कैपिटल्स(DC) के लिए शानदार बल्लेबाज़ी कर रहे केएल राहुल(KL Rahul) को एक बार फिर टी20 इंटरनेशनल टीम में शामिल किया जा सकता है। राहुल ने गुजरात टाइटंस(GT) के खिलाफ 65 गेंदों में नाबाद 112 रनों की शतकीय पारी खेली…
Advertisement
T20 टीम में KL राहुल की वापसी की चर्चा तेज, IPL में फॉर्म देख क्या दोबारा मिलेगी T20 कैप?
KL Rahul Return To The T20 Team: आईपीएल(IPL) 2025 में दिल्ली कैपिटल्स(DC) के लिए शानदार बल्लेबाज़ी कर रहे केएल राहुल(KL Rahul) को एक बार फिर टी20 इंटरनेशनल टीम में शामिल किया जा सकता है। राहुल ने गुजरात टाइटंस(GT) के खिलाफ 65 गेंदों में नाबाद 112 रनों की शतकीय पारी खेली और इससे पहले भी उन्होंने चेन्नई(CSK), बेंगलुरु(RCB) और लखनऊ(LSG) के खिलाफ अर्धशतक जमाए हैं। 11 मैचों में उनके नाम 493 रन हो चुके हैं और वह दिल्ली के टॉप रन-स्कोरर हैं।