T20 WC 2024: टीम इंडिया ने रचा इतिहास, सबसे ज्यादा ICC टूर्नामेंट फाइनल खेलने वाली टीम बनी
भारतीय क्रिकेट टीम ने गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को 68 रन से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। जहां भारत का मुकाबला शनिवार (29 नवंबर) को साउथ अफ्रीका की टीम से होगा।
इस जीत के साथ…
भारतीय क्रिकेट टीम ने गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को 68 रन से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। जहां भारत का मुकाबला शनिवार (29 नवंबर) को साउथ अफ्रीका की टीम से होगा।
इस जीत के साथ ही भारतीय टीम के नाम खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया। भारत सबसे ज्यादा आईसीसी फाइनल खेलने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गई है। यह 13वीं बार है जब भारतीय टीम आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है।
बता दें कि पिछले एक साल के अंदर रोहित शर्मा की कप्तानी में यह तीसरा आईसीसी टूर्नामेंट का फाइनल है। पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल, फिर वनडे वर्ल्ड कप फाइनल और अब टी-20 वर्ल्ड कप में।
भारत ने इस मामले में ऑस्ट्रेलिया की बराबरी की है, ऑस्ट्रेलिया भी अभी तक 13 आईसीसी फाइनल खेल चुकी है।
Most times reaching ICC Finals
— saurabh sharma (@cntact2saurabh) June 28, 2024
13 times - IND*
13 times - AUS
9 times – ENG
गौरतलब है कि इस मैच पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद भारतीय टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 16.4 ओर में 103 रन पर ऑलआउट हो गई।