ENG vs IND: टीम इंडिया बड़ी मुश्किल में, जेम्स एंडरसन के आगे टॉप बल्लेबाजी हुई पस्त
भारतीय क्रिकेट टीम ने लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन 4 विकेट के नुकसान पर 56 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा 15 रन बनाकर नाबाद लौटे।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत खराब…
भारतीय क्रिकेट टीम ने लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन 4 विकेट के नुकसान पर 56 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा 15 रन बनाकर नाबाद लौटे।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत खराब रही और जेम्स एंडरसन ने पहले ही ओवर में केएल राहुल (0) को पवेलियन भेज दिया। इसके अलावा पांचवें ओवर में चेतेश्वर पुजारा (1) और 11वें ओवर में विराट कोहली (7) को अपना शिकार बनाया।
21 रन के कुल स्कोर पर भारत के तीन विकेट गिर गए थे, जिसके बाद अंजिक्य रहाणे (18) ने रोहित के साथ मिलकर पारी को संभालने की कोशिश की और चौथे विकेट के लिए 35 रन जोड़े। लंच से एक गेंद पहले रहाणे अपना विकेट गंवा बैठे।
इंग्लैंड के लिए जेम्स एंडरसन ने तीन और ओली रॉबिन्सन ने एक विकेट हासिल किया।