टीम इंडिया ने दूसरा टेस्ट जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया को दिया 19 रन का लक्ष्य, पैट कमिंस ने झटके 5 विकेट
भारतीय क्रिकेट टीम ने एडिलेड ओवल में खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 19 रनों का लक्ष्य दिया है। तीसरे दिन भारतीय टीम दूसरी पारी में 175 रनों पर ऑलआउट हो गई। भारत के लिए दूसरी पारी में नितिश रेड्डी ने सबसे ज्यादा 42 रन…
भारतीय क्रिकेट टीम ने एडिलेड ओवल में खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 19 रनों का लक्ष्य दिया है। तीसरे दिन भारतीय टीम दूसरी पारी में 175 रनों पर ऑलआउट हो गई। भारत के लिए दूसरी पारी में नितिश रेड्डी ने सबसे ज्यादा 42 रन की पारी खेली, इसके अलावा शुभमन गिल औऱ ऋषभ पंत ने 28-28 रन बनाए। टीम के छह खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाए।
ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में पैट कमिंस ने 5 विकेट, स्कॉट बोलैंड ने 3 विकेट और मिचेल स्टार्क ने 2 विकेट लिए।
गौरतलब है कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दूसरे टेस्ट की पहली पारी में भारत ने 180 रन बनाए थे। जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 337 रन बनाकर 157 रन की विशाल बढ़त हासिल की थी।
पांच मैचों की सीरीज में फिलहाल भारतीय टीम 1-0 से आगे है।
India all out for 175
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) December 8, 2024
Scorecard @ https://t.co/yFM5uSOfIB#INDvsAUS pic.twitter.com/WOdrnc8RF1