टिम डेविड ने कैमरन ग्रीन के स्कूल के किस्से सुनाए, कहा 'प्रैक्टिस के दौरान वह मुझे हर तरफ शोर्ट मारता था'
IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुंबई इंडियन्स की जीत में कैमरन ग्रीन और टिम डेविड ने अहम भूमिका निभाई। ग्रीन ने 40 गेंदों में 6 चौकों और 2 छक्कों के साथ 64 रनों की पारी खेली और गेंदबाजी में एक विकेट भी लिया। वहीं, टिम डेविड 11 गेंद में 16 रन बनाएं। मैच में मुंबई इंडियन्स ने हैदराबाद को 14 रन से हरा दिया।
मुंबई के जीत के बाद टिम डेविड और ग्रीन ने अपने स्कूल के किस्से सुनाएं। डेविड ने कहा "ग्रीन और मैं ऑस्ट्रेलिया में एक ही स्कूल में थे, वह मुझसे छोटा था, वह प्रैक्टिस के दौरान मुझे हर तरफ शोर्ट मारता था, मैं उसे आउट नहीं कर सका और देखों वह अब कहां है, आईपीएल के इतने बड़े स्टेज में।"
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi