World Cup 2023: बास डी लीडे के नाम दर्ज हुआ अनोखा रिकॉर्ड, वर्ल्ड कप में खेलने वाली पिता-पुत्र की जोड़ियों में शामिल हुए
नीदरलैंड के स्टार ऑलराउंडर बास डी लीडे ने शुक्रवार (6 अक्टूबर) पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में मैदान पर उतरते ही इतिहास रच दिया। बास डी लीडेस का यह पहला वर्ल्ड कप है, उनके पिता टिम डी लीडे ने नीदरलैंड के लिए 1996, 2003 और 2007 वर्ल्ड…
नीदरलैंड के स्टार ऑलराउंडर बास डी लीडे ने शुक्रवार (6 अक्टूबर) पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में मैदान पर उतरते ही इतिहास रच दिया। बास डी लीडेस का यह पहला वर्ल्ड कप है, उनके पिता टिम डी लीडे ने नीदरलैंड के लिए 1996, 2003 और 2007 वर्ल्ड कप खेला था। पिता-पुत्र की यह सातवीं जोड़ी बनी है, जिसने वनडे वर्ल्ड कप खेला है।
इससे पहले वनडे वर्ल्ड कप में खेलने वाली पित्रा पुत्र की जोड़ी में डॉन प्रिंगल-डेरेक प्रिंगल, लांस केर्न्स- क्रिस केर्न्स, क्रिस ब्रॉड- स्टुअर्ट ब्रॉड, ज्योफ मार्श- मिशेल मार्श- शॉन मार्श, रॉड लैथम- टॉम लैथम, केविन कुरेन-सैम कुरेन का नाम शुमार था।
बता दें कि इस मुकाबले में नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
वनडे वर्ल्ड कप में पिता-पुत्र की जोड़ी
डॉन प्रिंगल (ईस्ट अफ्रीका), डेरेक प्रिंगल (इंग्लैंड)
लांस केर्न्स, क्रिस केर्न्स (न्यूजीलैंड)
क्रिस ब्रॉड, स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड)
ज्योफ मार्श, मिशेल मार्श, शॉन मार्श (ऑस्ट्रेलिया)
रॉड लैथम, टॉम लैथम (न्यूजीलैंड)
केविन कुरेन (ZIM), सैम कुरेन (इंग्लैंड)
टिम डी लीडे, बास डी लीडे (नीदरलैंड)