न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने शुक्रवार (13 जनवरी) को खेले गए तीसरे औऱ आखिरी वनडे में 10 ओवर में 56 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। आघा सलमनान, मोहम्मद नवाज और उसामा मीर को उन्होंने अपना शिकार बनाया। इसके साथ ही उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
साउदी न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। साउदी के तीनो फॉर्मेट को मिलाकर 697 विकेट हो गए हैं। इस मामले में उन्होंने पूर्व कप्तान और स्पिनर डेनियल विटोरी का रिकॉर्ड तोड़ा। विटोरी के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 696 विकेट दर्ज हैं।
गौरतलब है कि न्यूजीलैंड ने तीसरे वनडे में पाकिस्तान को दो विकेट से हराकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। यह पहली बार है जब न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को उसरे घर में वनडे सीरीज हराई है।
Tim Southee Now Has the Most International Wickets For New Zealand!#Cricket #PAKvNZ #TimSouthee #Vettori pic.twitter.com/F1c91tlLbv
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) January 13, 2023