ILT20:रॉबिन उथप्पा-रॉवमैन पॉवेल ने खेली धमाकेदार पारी, दुबई कैपिटल्स ने नाइट राइडर्स को दिया 188 रनों का लक्ष्य

रॉबिन उथप्पा औऱ कप्तान रॉवमैन पॉवेल की शानदार पारियों के दम पर दुबई कैपिटल्स ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इंटरनेशनल लीग टी-20 2023 के पहले मुकाबले में अबू धाबी नाइट राइडर्स को जीत के लिए 188 रनों का लक्ष्य दिया है। देखें पूरा स्कोरकार्ड
पॉवेल ने 29 गेंदों में तीन चौकों और तीन छक्कों की मदद से 48 रन की पारी खेली। वहीं उथप्पा ने 33 गेंद में 43 रन बनाए, जिसमें उन्होंने तीन चौके और दो छक्के जड़े। इसके अलावा जो रूट और सिकंदर रजा ने 26-26 रन बनाए।
नाइट राइडर्स के लिए अली खान और रवि रामपॉल ने 2-2, वहीं आंद्रे रसेल और कप्तान सुनील नारायण ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला।