न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउदी में बांग्लादेश के खिलाफ सिलहट में खेले गए पहले टेस्ट मैच में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया, लेकिन गेंदबाजी नहीं बल्लेबाजी में। दूसरी पारी में 24 गेंदों में 34 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 1 चौके और 2 छक्के जड़े।
साउदी टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स को पछाड़कर नौंवे नंबर पर पहुंच गए हैं। साउदी के 136 पारी में 85 छक्के हो गए हैं, वहीं रिचर्ड्स ने 182 पारियों में 84 छक्के जड़े हैं।
साउदी ने पहली पारी में 62 गेंदों में नाबाद 35 रन की पारी खेली थी।
गौरतलब है कि पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड को बांग्लादेश के हाथों 150 रन से हार का सामना करना पड़ा। 332 रन के लक्ष्य के जवाब में न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में 181 रनों पर ढेर हो गई। इस जीत के साथ ही बांग्लादेश ने दो मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।