न्यूजीलैंड के कप्तान औऱ स्टार गेंदबाज टिम साउदी के पास सोमवार (9 सितंबर) से अफगानिस्तान के खिलाफ ग्रेटर नौएडा में होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। लेकिन गेंदबाजी में नहीं बल्लेबाजी में।
साउदी अगर इस मैच में 4 छक्के जड़ लेते हैं तो टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में वीरेंद्र सहवाग को पछाड़कर छठे नंबर पर आ जाएंगे। साउदी ने अभी तक 100 टेस्ट की 143 पारियों में 88 छक्के जड़े हैं, वहीं सहवाग के नाम 104 टेस्ट की 180 पारियों में 91 छक्के दर्ज हैं।
इस लिस्ट में पहले स्थान पर बेन स्टोक्स हैं। इसके बाद क्रमश; ब्रेंडन मैकुलम, एडम गिलक्रिस्ट, क्रिस गेल, जैक कैलिस और वीरेंद्र सहवाग ही फिलहाल साउदी से आगे हैं।
बता दें कि अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड का यह पहला टेस्ट मैच होगा, भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला सुबह 9.30 बजे शुरू होगा।
अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए न्यूजीलैंड टीम
टिम साउदी (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेट कीपर), माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, टॉम लैथम (उपकप्तान), डेरिल मिशेल, विल ओ'रुरके, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, बेन सियर्स, केन विलियमसन, विल यंग।