ट्रिस्टन स्टब्स (Tristan Stubbs) और कप्तान टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) ने शुक्रवार, 29 नवंबर को श्रीलंका के खिलाफ साउथ अफ्रीका की तरफ से पहले टेस्ट मैच में चौथे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी की। इस मामलें में उन्होंने जैक्स कैलिस और एबी डिविलियर्स की जोड़ी को पछाड़ दिया है।
स्टब्स और बावुमा ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरी पारी में 249 (433) रन की साझेदारी की। इससे पहले साउथ अफ्रीका की तरफ से चौथे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी 2012 में केप टाउन के न्यूलैंड्स में एबी डिविलियर्स और जैक्स कैलिस ने 192 रनों की थी। चौथे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी 308 रन की थी जो ट्रैविस हेड और जो बर्न्स ने कैनबरा में की थी। दूसरी पारी में ट्रिस्टन स्टब्स ने 122(221) और कप्तान टेम्बा बावुमा ने 113(222) रन की शतकीय पारियां खेली।
साउथ अफ्रीका की पहली पारी 191 रन पर ढेर हो गयी थी। वहीं श्रीलंका पहली पारी में 42 के स्कोर पर ढेर हो गया। ऐसे में पहली पारी में साउथ अफ्रीका को 149 रन की विशाल बढ़त मिल गई। साउथ अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी 100.4 ओवर में 5 विकेट खोकर और 366 रन बनाकर पारी घोषित कर दी और श्रीलंका को मैच जीतने के लिए 516 रन का विशाल लक्ष्य मिला।