UAE ने वनडे में तोड़ा पाकिस्तान का 41 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड, जिसे कोई टीम नहीं तोड़ना चाहेगी
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने गुरुवार (23 फरवरी) को खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप लीग दो 2019-23 के मुकाबले में नामिबिया को एक विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी नामिबिया की टीम 31.1 ओवर में 91 रनों पर ऑलआउट हो गई। 92 रनों के लक्ष्य को यूएई की…
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने गुरुवार (23 फरवरी) को खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप लीग दो 2019-23 के मुकाबले में नामिबिया को एक विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी नामिबिया की टीम 31.1 ओवर में 91 रनों पर ऑलआउट हो गई। 92 रनों के लक्ष्य को यूएई की टीम ने 33 ओवर में 9 विकेट गवांकर हासिल कर लिया।
इसके साथ ही यूएई ने पाकिस्तान का 41 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे कम स्कोर एक विकेट रहते हुए हासिल करने का अनचाहा रिकॉर्ड यूएई के नाम दर्ज हो गया है। इससे पहले साल 1982 में पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए मुकाबले में 107 रन का लक्ष्य का पीछा करते हुए एक विकेट से जीत हासिल की थी। हालांकि ब्रिस्बेन में हुए उस मैच में लक्ष्य 178 था, लेकिन बारिश के कारण लक्ष्य घटाकर 30 ओवर में 107 रन कर दिया गया था।