T20 World Cup 2023: सेमीफाइनल में भारत की हार के बाद हरमनप्रीत कौर का बड़ा बयान, इस चीज को लेकर जताई खुशी
भारतीय महिला क्रिकेट टीम को गुरुवार (23 फरवरी) को न्यूलैंड्स में खेले गए आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 5 रन से हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया के 172 रन के जवाब में भारत की टीम 8 विकेट के नुकसान पर 167…
भारतीय महिला क्रिकेट टीम को गुरुवार (23 फरवरी) को न्यूलैंड्स में खेले गए आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 5 रन से हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया के 172 रन के जवाब में भारत की टीम 8 विकेट के नुकसान पर 167 रन ही बना सकी।
भारत के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 34 गेंदों में छह चौकों और एक छक्के की मदद से 52 रन की पारी खेली। लेकिन वह दुर्भाग्यापूर्ण तरीके से रनआउट होकर पवेलियन लौटी।
हरमनप्रीत ने हार के बाद अपने रनआउट को लेकर निराशा व्यक्त की। साथ ही उन्होंने आखिरी गेंद तक फाइट करने को लेकर खुशी व्यक्त की।
मैच के बाद हरमनप्रीत कौर ने कहा, “ मैं जिस तरह से रन आउट हुई इससे ज़्यादा कुछ दुर्भाग्याशाली नहीं हो सकता। इस तरह से एफ़र्ट लगाना और मैच को आख़िरी ओवर तक ले जाने से हम ख़ुश हैं। हम आख़िरी गेंद तक फ़ाइट करना चाहते थे।”