इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंग्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शानदार बल्लेबाजी करते हुए तूफानी शतक जड़ा। छठा टेस्ट मैच खेल रहे ब्रूक का यह चौथा शतक है। ब्रूक ने 107 गेंद खेलकर अपना शतक पूरा किया। ब्रूक टेस्ट करियर की पहली 9 पारियों में 800 रन बनाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं। इस फॉर्मेट के 145 साल के इतिहास में पहली बार कोई खिलाड़ी ऐसा कर पाया है।
ब्रूक ने यह रन सिर्फ 803 गेंदों में बनाए हैं और 100.88 की औसत से। इस मामले में ब्रूक ने पूर्व भारतीय बल्लेबाज विनोद कांबली का रिकॉर्ड तोड़ा। कांबली ने पहली 9 पारियों 99.75 की औशत से 798 रन बनाए थे, जिसमें उन्होंने चार शतक जड़े थे।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करन उतरी इंग्लैंड की शुरूआत खराब रही थी। पहले 3 बल्लेबाज सिर्फ 21 रन के कुल स्कोर पर गिर गए। इसके बाद ब्रूक ने जो रूट के साथ पारी को संभाला औऱ विशाल साझेदारी की।
Harry Brook is now averaging over 100 and Striking at 100.12 after 9 innings in Test Cricket
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) February 24, 2023
(- Prime Video)#CricketTwitter #ENGvNZ #England #HarryBrook pic.twitter.com/QirQtABJNH