इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंग्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा। रूट के करियर का यह 29वां शतक है। पहले दिन का खेल खत्म होने तक रूट ने 182 गेंदों में सात चौकों की मदद से नाबाद 101 रन बनाए।
रूट टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में संयुक्त रूप से 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं। रूट ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन की बराबरी की। ब्रैडमैन के नाम भी 29 टेस्ट शतक दर्ज हैं।
इसके साथ ही मौजूदा समय में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक जड़ने के मामले में रूट संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। रूट का यह 45वां इंटरनेशनल शतक है औऱ उनके अलावा डेविड वॉर्नर ने ही इतने शतक जड़े हैं।
पहले दिन का खेल खत्म होने पर इंग्लैंड ने 3 विकेट के नुकसान पर 315 रन बना लिए हैं। बारिश के कारण मुकाबला जल्दी खत्म करने का फैसला करना पड़ा। रूट के साथ हैरी ब्रूक (184) नाबाद पवेलियन लौटे।
Joe Root is back among runs!#NZvENG #ENGvNZ #England #JoeRoot pic.twitter.com/vi6Le7UTjZ
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) February 24, 2023