हैरी ब्रूक और जो रूट के शानदार शतकों के दम पर इंग्लैंड ने वेलिंग्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन पहली पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 315 रन बना लिए हैं। बारिश के कारण दिल का खेल पूरा नहीं हो सका। पहले दिन ब्रूक औऱ रूट नाबाद पवेलियन लौटे। देखें पूरा स्कोरकार्ड
ॉटॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरूआत खराब रही और 21 रन के कुल स्कोर पर 3 विकेट गिर गए। जैक क्रॉली (2), बेन डकेट (9) और ओली पोप (10) सस्ते में आउट हो गए। इसके बाद रूट और ब्रूक ने पारी को संभाला और चौथे विकेट के लिए अब तक 294 रनों की अटूट साझेदारी कर ली है।
ब्रूक ने 169 गेंदों में 24 चौकों और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 184 रन बना लिए हैं। वहीं रूट ने 182 गेंदों में 101 रन, जिसमें उन्होंने सात चौके जड़े हैं।
न्यूजीलैंड के लिए मैट हैनरी ने दो और कप्तान टिम साउदी ने एक विकेट लिया।