इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक का टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन जारी है। न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंग्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक ब्रूक ने नाबाद 184 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी में अब तक ब्रूक ने 24 चौके औऱ 5 छक्के जड़े हैं। इसके साथ ही 9 पारियों में ब्रूक के 20 छक्के हो गए हैं।
बता दें कि पहला टेस्ट मैच साल 1877 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला गया था। इंग्लैंड को एक टीम के तौर पर टेस्ट में 20 छक्के पूरे करने में 15 साल लगे थे। लेकिन ब्रूक ने अपने डेब्यू के 6 महीने में ही अकेले इतने छक्के जड़ लिए हैं।
ब्रूक के 9 पारियों में 807 रन हो गए हैं। इस फॉर्मेट के 145 साल के इतिहास में ब्रूक पहले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने पहली 9 पारियों में 800 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं।
When Test cricket started in 1877, it took England 15 years as a team to hit 20 sixes. Harry Brook alone has smashed 20 in 6 months since his debut. #NZvEng
— Mazher Arshad (@MazherArshad) February 24, 2023