रियान ने गुरुवार (23 फरवरी) को गुवाहटी प्रीमियर लीग के दसवें मुकाबले में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया। 91 यार्ड क्लब के खिलाफ हुए मुकाबले में बड सीसी के लिए खेलते हुए पराग ने 274.29 की स्ट्राईक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 35 गेंदों में 96 रन बनाए।
पराग ने अपनी इस पारी के दौरान 12 छक्के औऱ 3 चौके जड़े। यानी अपनी पारी में 84 रन पराग ने 15 गेंदों में सिर्फ बाउंड्रीज के जरिए ही बनाए। जिसकी बदौलत उनकी टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 233 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में विरोधी टीम 19.5 ओवर में 155 रनों पर ऑलआउट हो गई।
इससे पहले बुधवार (22 फरवरी) को अपने ऑलराउंडर प्रदर्शन से 91 यार्ड क्लब को जीत दिलाई थी।
बल्लेबाजी में 35 गेंदों में 10 छक्कों और 1 चौके की मदद से 76 रन बनाए थे। इसके बाद गेंदबाजी में 3.3 ओवर में 16 रन देकर 4 विकेट लिए। इस दौरान पराग ने दो विकेट बाएं हाथ से गेंदबाजी करते हुए और दो विकेट दाएं हाथ से गेंदबाजी करते हुए झटके।
Big sixes. Wickets from both hands. 4/4 Player of the Match performances from Riyan Parag.
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) February 24, 2023
: @FanCode pic.twitter.com/Ai7hnZ8P89