उमर गुल,सईद अजमल पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ जुड़े, PCB ने सौंपी अहम जिम्मेदारी
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पूर्व क्रिकेटर उमर गुल को तेज गेंदबाजी कोच और सईद अजमल को स्पिन गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 14 दिसंबर से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज इनका पहला असाइनमेंन्ट होगा। इसके बाद पाकिस्तान को जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज भी खेलनी…
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पूर्व क्रिकेटर उमर गुल को तेज गेंदबाजी कोच और सईद अजमल को स्पिन गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 14 दिसंबर से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज इनका पहला असाइनमेंन्ट होगा। इसके बाद पाकिस्तान को जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज भी खेलनी है।
गुल अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज और इस साल के शुरूआत में न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई सीरीज में पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच की भूमिका निभा चुके हैं। पाकिस्तान सुपर लीग के पिछले सीजन में वह क्वेटा ग्लैडिएटर्स के गेंदबाजी कोच थे। टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में वह अफगानिस्तान टीम के गेंदबाजी कोच थे।
गुल ने पाकिस्तान के लिए 47 टेस्ट, 130 वनडे और 60 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और कुल मिलाकर 378 विकेट लिए हैं। अजमल ने पाकिस्तान के लिए 35 टेस्ट, 113 वनडे और 64 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उनके नामल कुल 447 विकेट दर्ज हैं। पाकिस्तान सुपर लीग में वह इस्लामाबाद यूनाइटेड टी के स्पिन गेंदबाजी कोच रह चुके हैं।