उमेश यादव ने बल्लेबाजी में तोड़ा युवराज सिंह और रवि शास्त्री का रिकॉर्ड, विराट कोहली की बराबरी पर पहुंचे
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में जहां एक तरफ भारतीय बल्लेबाज पूरी तरह नाकाम रहे वहीं दूसरी तरफ उमेश यादव (Umesh Yadav) ने 13 गेंदों में 17 रन की अहम पारी खेली। उन्होंने इस पारी के दौरान एक चौका…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में जहां एक तरफ भारतीय बल्लेबाज पूरी तरह नाकाम रहे वहीं दूसरी तरफ उमेश यादव (Umesh Yadav) ने 13 गेंदों में 17 रन की अहम पारी खेली। उन्होंने इस पारी के दौरान एक चौका और दो छक्के लगाएं। अपनी बल्लेबाजी के दौरान दूसरा छक्का लगाने के साथ ही उमेश ने अपने टेस्ट करियर में 24 छक्के पूरे कर लिए हैं। टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में उमेश ने पूर्व भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह और रवि शास्त्री को पीछे छोड़ दिया। वहीं, विराट कोहली की बराबरी कर ली हैं।
मैच में भारतीय कप्तान रोहिर शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। जिसके पूरी भारतीय टीम दो सत्र से पहले ही 109 रनों पर सिमट गई। भारत की ओर से विराट कोहली ने सर्वाधिक 22 रन बनाए। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की ओर से मैथ्यू कुहनेमन ने 5 विकेट चटकाए।