IND vs BAN: उमेश यादव ने रच डाला इतिहास, तोड़ा महान वीनू मांकड़ का महारिकॉर्ड

तेज गेंदबाज उमेश यादव ने बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शानदार गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। उमेश भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में महान वीनू मांकड़ को पछाड़कर 13वें नबर पर पहुंच गए हैं।
नुरूल हसन का एलबी़डबल्यू आउट कर यह कीर्तिमान बनाया। इसके अलावा उन्होंने शाबिल अल हसन,मेहदी हसन और तस्कीन अहमद को अभी अपना शिकार बनाया। उन्होंने पहली पारी में सिर्फ 25 रन देकर 4 विकेट लिए। उमेश के अब 54 टेस्ट मैच में कुल 163 विकेट हो गए हैं। वहीं मांकड़ के नाम 44 मैच में 162 विकेट दर्ज है।
उमेश ने चटगांव में खेले गए पहले टेस्ट मैच में दो विकेट हासिल किए थे।