Under 19 World Cup: मुशीर खान की आंधी में उड़ा न्यूज़ीलैंड, भारत ने दिया 296 रनों का लक्ष्य
Under 19 World Cup 2024: भारतीय क्रिकेट टीम ने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा है। ग्रुप-1 के सुपर-6 मैच में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में विकेट खोकर 295 रन बना दिए। भारत को इस स्कोर तक पहुंचाने…
Under 19 World Cup 2024: भारतीय क्रिकेट टीम ने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा है। ग्रुप-1 के सुपर-6 मैच में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में विकेट खोकर 295 रन बना दिए। भारत को इस स्कोर तक पहुंचाने में एक बार फिर से मुशीर खान ने अहम भूमिका निभाई।
आयरलैंड के खिलाफ शतक लगाने वाले मुशीर ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ भी शतक लगाकर दिखा दिया कि वो प्रतिभा के कितने धनी हैं। आउट होने से पहले मुशीर ने 126 गेंदों में 131 रनों की पारी खेली। उनके अलावा आदर्श सिंह ने भी 52 रनों की पारी खेली और अपनी टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने की नींव रखी। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या भारतीय गेंदबाज कीवी टीम को 296 से पहले रोक पाते हैं या नहीं।