
ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा बुधवार (11 जून) को लंदन के लॉर्ड्स में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-2025 के फाइनल मुकाबले में बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए और पहली पारी में 20 गेंदों का सामना कर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। उन्हें कागिसो रबाडा ने अपना शिकार बनाया।
हालांकि ख्वाजा ने इस मुकाबले में मैदान पर उतरते ही खास रिकॉर्ड बना दिया। ख्वाजा आईसीसी फाइनल में सबसे ज्यादा उम्र में ओपनिंग करने के मामले में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। ख्वाजा ने 38 साल 175 दिन की उम्र में इस मैच में ओपनिंग की। इस लिस्ट में उन्होंन् सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 2011 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में 37 साल 343 दिन की उम्र में ओपनिंग की थी।
गौरतलब है कि इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
Oldest players to open the batting in men's ICC Finals :-
— Rhitankar Bandyopadhyay (@_rhitankar_) June 11, 2025
39y 356d - Sanath Jayasuriya in T20 2009
38y 246d - Graham Gooch in WC 1992
38y 245d - Geoff Boycott in WC 1979
38y 175d - Usman Khawaja in WTC today
37y 343d - Sachin Tendulkar in WC 2011#WTCFinal
टीमें:
साउथ अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): एडेन मार्करम, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स, टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन (विकेट कीपर), वियान मुल्डर, मार्को यान्सेन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, लुंगी एंगिडी।
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरून ग्रीन, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।