Vijay Hazare Trophy 2023: कप्तान संजू सैमसन की शतकीय पारी गयी बेकार, रेलवे ने केरल को 18 रन से चखाया हार का स्वाद
विजय हजारे ट्रॉफी 2023 के राउंड 7, ग्रुप A के मैच में केरल के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने शतकीय पारी खेली। हालांकि वो अपनी टीम को जीत दिलाने में सफल नहीं हो सके और रेलवे से 18 रन से मैच हार गए।
पहले बल्लेबाजी करते हुए रेलवे ने…
विजय हजारे ट्रॉफी 2023 के राउंड 7, ग्रुप A के मैच में केरल के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने शतकीय पारी खेली। हालांकि वो अपनी टीम को जीत दिलाने में सफल नहीं हो सके और रेलवे से 18 रन से मैच हार गए।
पहले बल्लेबाजी करते हुए रेलवे ने 50 ओवरों में 5 विकेट खोकर 255 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से 121(136) रन साहब युवराज और प्रथम सिंह ने 61(77) रन का योगदान दिया। वैशाख चंद्रन ने केरल की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट अपने नाम किये। अखिल स्कारिया, अखिन सथार और बासिल थम्पी एक-एक विकेट लेने में सफल रहे।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी केरल की टीम 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 137 रन ही बना पाने में कामयाब हो पायी। टीम की तरफ से कप्तान संजू सैमसन ने 128(139) रन की शतकीय पारी खेली। राहुल शर्मा ने रेलवे की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। 2 विकेट हिमांशु सांगवान के खाते में गए। एक-एक विकेट राज चौधरी और कर्ण शर्मा को मिला।