विराट ने रचा इतिहास, सभी फॉर्मेट में 10 प्लेयर ऑफ द मैच ख़िताब जीतने वाले पहले क्रिकेटर बने
अहमदाबाद में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया चौथा टेस्ट मैच ड्रा रहा। पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इस मैच में 186 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। उन्हें इस शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। यह टेस्ट करियर में विराट कोहली का 10वां प्लेयर…
अहमदाबाद में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया चौथा टेस्ट मैच ड्रा रहा। पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इस मैच में 186 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। उन्हें इस शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। यह टेस्ट करियर में विराट कोहली का 10वां प्लेयर ऑफ़ द ख़िताब हैं। इसी के साथ वह क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में 10 प्लेयर ऑफ द मैच का ख़िताब जीतने वाले पहले क्रिकेट बन गए हैं।
उन्होंने अंतरराष्ट्रिय क्रिकेट में अब तक कुल 62 प्लेयर ऑफ द मैच ख़िताब जीता है। इसमें सबसे अधिक 38 प्लेयर ऑफ़ द मैच के ख़िताब वनडे क्रिकेट में आए हैं। वहीं, विराट ने टी20 में भी 15 प्लेयर ऑफ़ द मैच ख़िताब जीते हैं।