भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने गुरुवार (19 अक्टूबर) को बांग्लादेश के खिलाफ पुणे में एमसीए स्टेडियम में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में शानदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया। कोहली ने 97 गेंदों में 6 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 103 रन की पारी खेली। यह कोहली के वनडे करियर का 48वां शतक है।
इस शतक के साथ कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 26000 रन पूरे कर लिए। 567 पारियों में यह कारनामा करके कोहली ने सबसे तेज 26000 इंटरनेशनल रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इस मामले में उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा। सचिन ने इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए 601 पारियां खेली थी।
बता दें इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भी कोहली चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। यह वनडे वर्ल्ड कप में लक्ष्य का पीछा करते हुए कोहली का यह पहला अर्धशतक है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 256 रन बनाए। इसके जवाब में भारत ने 41.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली।
Virat Kohli #Cricket #INDvBAN #WorldCup #CWC23 #India pic.twitter.com/ML6HbcGoMb
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) October 19, 2023