IND vs AUS: विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 में बना सकते हैं ये वर्ल्ड रिकॉर्ड
23 फरवरी,(CRICKETNMORE)। विशाखापत्तनम में रविवार (24 फरवरी) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया इंडिया पहला टी-20 मुकाबला खेलने उतरेगी। इस मुकाबले में भारतीय कप्तान विराट कोहली के पास बड़ा कीर्तिमान बनने का मौका होगा।
रनमशीन कोहली अगर इस मैच में 6 चौके मारने में सफल होते हैं तो उनके नाम…
23 फरवरी,(CRICKETNMORE)। विशाखापत्तनम में रविवार (24 फरवरी) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया इंडिया पहला टी-20 मुकाबला खेलने उतरेगी। इस मुकाबले में भारतीय कप्तान विराट कोहली के पास बड़ा कीर्तिमान बनने का मौका होगा।
रनमशीन कोहली अगर इस मैच में 6 चौके मारने में सफल होते हैं तो उनके नाम टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा चौके मारने का वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा।
फिलहाल ये रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान के नाम है। दिलशान ने 80 मैचों की 79 पारियों में 223 चौके जड़े हैं। वहीं कोहली ने अब तक खेले गए 65 मैचों की 60 पारियों में 218 चौके जड़े हैं।
गौरतलब है कि कोहली को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज में आराम दिया गया था।