IPL 2021: विराट कोहली भारत के पहले 10 हजारी बनने के करीब, पंजाब के खिलाफ बनाने होंगे इतने रन
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान औऱ स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के पास शुक्रवार (30 अप्रैल) को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पंजाब किंग्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले में खास कीर्तिमान अपने नाम करने का मौका होगा।
कोहली ने टी-20 क्रिकेट में खेले गए 310 मैचों की 295 पारियों…
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान औऱ स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के पास शुक्रवार (30 अप्रैल) को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पंजाब किंग्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले में खास कीर्तिमान अपने नाम करने का मौका होगा।
कोहली ने टी-20 क्रिकेट में खेले गए 310 मैचों की 295 पारियों में 41.74 की औसत से 9894 रन बनाए हैं। अगर इस मुकाबले में कोहली 106 रन बना लेते हैं तो वह टी-20 क्रिकेट में 10000 रन बनाने वाले भारत के पहले औऱ दुनिया के पांचवें क्रिकेटर बन जाएंगे।
टी-20 क्रिकेट में 10 हजार रनों के आंकड़े तक सिर्फ चार ही खिलाड़ी पहुंच पाए हैं। जिसमें क्रिस गेल (13839), कीरोन पोलार्ड (10710), शोएब मलिक (10488) और डेविड वॉर्नर (10017) जैसे दिग्गज बल्लेबाज शामिल हैं।
गेल के बाद कोहली सबसे तेज यह मुकाबला हासिल करेंगे। यूनिवर्स बॉस ने सिर्फ 285 पारियों में 10000 रन पूरे किए थे।
कोहली ने इस सीजन खेले गए 6 मैचों में 32.60 की औसत से 163 रन बनाए हैं।