विराट कोहली इतिहास रचने से सिर्फ 16 रन दूर, बांग्लादेश के खिलाफ बना सकते हैं ये महारिकॉर्ड
भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली के पास बुधवार (2 नवंबर) को बांग्लादेश के खिलाफ एडिलेड ओवर में होने वाले आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। कोहली अगर इस मैच में 16 रन बना लेते हैं तो वह टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे…
भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली के पास बुधवार (2 नवंबर) को बांग्लादेश के खिलाफ एडिलेड ओवर में होने वाले आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। कोहली अगर इस मैच में 16 रन बना लेते हैं तो वह टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।
कोहली के नाम टी-20 वर्ल्ड कप में फिलहाल 22 पारियों में 1001 रन दर्ज हैं। फिलहाल यह रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज महेला जयवर्धने के नाम है, जिन्होंने 31 पारियों में 1016 रन बनाए हैं।
गौरतलब है कि कोहली शानदार फॉर्म में हैं और अब तक इस वर्ल्ड कप में खेले गए 3 मैच में 156 रन बनाए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 82 रन की पारी के बाद कोहली ने नीदरलैंड के खिलाफ नाबाद 62 रन बनाए थे। हालांकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ वह 12 रन बनाकर आउट हो गए थे।