ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में कोहली और रूट में से कौन है बेहतर बल्लेबाज, इस पूर्व क्रिकेटर ने किया चौंकाने वाला खुलासा
विराट कोहली (Virat Kohli) और जो रूट (Joe Root) की गिनती दुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों में की जाती है। इस बात का अंदाजा उनके आंकड़ों को देखकर लगाया जा सकता है। वनडे और टी20 इंटरनेशनल में विराट का रिकॉर्ड रूट से बेहतर है। वहीं रूट टेस्ट में कोहली से बेहतर…
विराट कोहली (Virat Kohli) और जो रूट (Joe Root) की गिनती दुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों में की जाती है। इस बात का अंदाजा उनके आंकड़ों को देखकर लगाया जा सकता है। वनडे और टी20 इंटरनेशनल में विराट का रिकॉर्ड रूट से बेहतर है। वहीं रूट टेस्ट में कोहली से बेहतर है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के महान विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) ने ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में टेस्ट मैचों के लिए जो रूट की जगह विराट कोहली को चुना है। पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया में 2018-19 टेस्ट सीरीज के दौरान पर्थ में कोहली का शानदार शतक उन्हें रूट से आगे ले जाता है।