विराट कोहली या रोहित शर्मा? वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर काइल मेयर्स ने इसे बताया अपना पसंदीदा बल्लेबाज
विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस समय भारतीय क्रिकेट के दो मजबूत स्तंभ है। दोनों ही खिलाड़ी पिछले कई सालों से भारत के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए आ रहे है। इन दोनों में से कौन ज्यादा बेहतर है इसका चुनाव करना बेहद ही मुश्किल…
विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस समय भारतीय क्रिकेट के दो मजबूत स्तंभ है। दोनों ही खिलाड़ी पिछले कई सालों से भारत के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए आ रहे है। इन दोनों में से कौन ज्यादा बेहतर है इसका चुनाव करना बेहद ही मुश्किल है लेकिन वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर काइल मेयर्स (Kyle Mayers) ने बिना किसी देरी के अपना पसंदीदा क्रिकेटर विराट कोहली को बताया है।
उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कोहली। कोई भी गेंदबाज तीनों फॉर्मेट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी कोहली को आउट करना चाहेगा।" इस बात में कोई शक नहीं है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक हैं और दोनों खिलाड़ी सीमित ओवरों की क्रिकेट में मिलकर 81 शतक जड़ चुके हैं। इस महीने के अंत में शुरू होने वाले एशिया कप और अक्टूबर-नवंबर में घरेलू वनडे वर्ल्ड कप में रोहित और कोहली की फॉर्म भारत के लिए महत्वपूर्ण होगी।