विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस समय भारतीय क्रिकेट के दो मजबूत स्तंभ है। दोनों ही खिलाड़ी पिछले कई सालों से भारत के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए आ रहे है। इन दोनों में से कौन ज्यादा बेहतर है इसका चुनाव करना बेहद ही मुश्किल है लेकिन वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर काइल मेयर्स (Kyle Mayers) ने बिना किसी देरी के अपना पसंदीदा क्रिकेटर विराट कोहली को बताया है।
उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कोहली। कोई भी गेंदबाज तीनों फॉर्मेट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी कोहली को आउट करना चाहेगा।" इस बात में कोई शक नहीं है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक हैं और दोनों खिलाड़ी सीमित ओवरों की क्रिकेट में मिलकर 81 शतक जड़ चुके हैं।
Kyle Mayers on Kohli vs Rohit and aggression in the game. BTW, this is only on FanCode #INDvWIAdFreeonFanCode #WIvIND pic.twitter.com/6Ziq45oXJp
— FanCode (@FanCode) August 5, 2023
रोहित और कोहली दोनों ही वेस्टइंडीज के खिलाफ मौजूदा पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं। दरअसल, पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत की इंग्लैंड से हार के बाद से इन दोनों खिलाड़ियों ने एक भी टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। हार्दिक पांड्या इस साल सभी टी20 इंटरनेशनल मैचों में भारत की कप्तानी कर रहे हैं और संभावना अधिक है कि अगले साल के टी20 वर्ल्ड कप में भी वहीं कमान संभालेंगे।