Oct.25 - बुमराह और भुवी हमारे चोटी के गेंदबाज हैं: विराट कोहली

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह की तारीफ करते हुए बुधवार को उन्हें अपने टॉप दो गेंदबाज करार दिया। और कहा कि टीम किसी भी तरह की चुनौती के लिए तैयार है। उन्होंने कहा, 'बुमराह और भुवी को इस तरह से गेंदबाजी करते हुए देखना बहुत अच्छा रहा। वे हमारे चोटी के दो गेंदबाज हैं और वे जानते हैं कि अक्सर उन्हें ही गेंदबाजी का आगाज करना है तो वे रणनीति बना सकते हैं। आज विकेट धीमा था और इसलिए उन्हें परंपरागत तरीके से विकेट लेते हुए देखना अच्छा लगा।'