क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार एफ्रो-एशिया कप फिर से शुरू हो सकता है। आपको बता दे कि 2007 में टूर्नामेंट को बंद कर दिया गया था। अगर ये कप फिर से शुरू होता है तो विराट कोहली, बाबर आजम, जसप्रीत बुमराह, रोहित शर्मा, मोहम्मद रिजवान, शाहीन अफरीदी एक साथ खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, एफ्रो-एशिया कप को दोबारा शुरू करने की बातचीत दो साल पहले शुरू हुई थी, जिसमें जय शाह, जो बीसीसीआई सचिव और एसीसी अध्यक्ष हैं, उन्होंने रुचि दिखाई थी।हालांकि रिपोर्ट्स के अनुसार एफ्रो-एशिया कप को दोबारा शुरू करने में अभी भी काफी काम बाकी है।
AFRO-ASIA CUP MIGHT MAKE A RETURN...!!!
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 14, 2024
- Jay Shah is open to reviving the tournament which was discontinued since 2007. If it comes back, Kohli, Rohit, Bumrah could team up with Babar, Rizwan and Shaheen. (Cricbuzz). pic.twitter.com/qE3X4ECkvD
इस चीज को लेकर ICC के अनुभवी सदस्य सुमोद दामोदर ने क्रिकबज से बात करते हुए कहा है कि, "हमने एफ्रो-एशिया कप को दोबारा शुरू करने का प्रयास किया है। जय बोर्ड में थे और महिंदा वल्लीपुरम (मलेशिया क्रिकेट के प्रमुख और वर्तमान आईसीसी डायरेक्टर) ने चर्चा में एक्टिविली हिस्सा लिया।"
आपको बता दे कि टूर्नामेंट की शुरुआत 2005 में हुई थी और इसके तीन एडिशन होने थे। टूर्नामेंट का पहला सीजन 2005 में सेंचुरियन और डरबन में 2007 में दूसरा सीजन बेंगलुरु और चेन्नई में आयोजित किया गया था। हालांकि बाद ब्रॉडकास्टर्स के साथ दिक्कतें होने के कारण इसे बंद कर दिया गया।