7.5 ओवर में 10 रन और 4 विकेट, वानिंदु हसरंगा ने वनडे में तोड़ा लसिथ मलिगां का रिकॉर्ड
Sri Lanka vs Bangladesh ODI: श्रीलंका के स्टार स्पिनर वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) ने बुधवार (2 जुलाई) को बांग्लादेश के खिलाफ कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मैच में अपने शानदार प्रदर्शन से इतिहास रच दिया। हसरंगा ने 7.5 ओवर में सिर्फ 10 रन देकर 4…
Sri Lanka vs Bangladesh ODI: श्रीलंका के स्टार स्पिनर वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) ने बुधवार (2 जुलाई) को बांग्लादेश के खिलाफ कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मैच में अपने शानदार प्रदर्शन से इतिहास रच दिया। हसरंगा ने 7.5 ओवर में सिर्फ 10 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। उन्होंने तंजीद हसन, लिटन दास, मेहदी हसन मिराज औऱ जाकेर अली को अपना शिकार बनाया।
अपना पहला विकेट हासिल करते ही हसरंगा ने वनडे में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए। वह श्रीलंका के लिए सबसे तेज 100 वनडे विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने 64 मैचों में यह कारनामा कर लसिथ मलिंगा का रिकॉर्ड तोड़ा, जो 68 वनडे में इस आँकड़े तक पहुंचे थे।
वनडे में श्रीलंका के लिए सबसे तेज़ 100 विकेट (मैचों के अनुसार):
63: अजंता मेंडिस
64: वानिन्दु हसरंगा
68: लसिथ मलिंगा
75: परवेज महरुफ़
76: मुथैया मुरलीधरन
गौरतलब है कि इस मुकाबले में श्रीलंका ने बांग्लादेश को 77 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 49.2 ओवर में 244 रन बनाए। इसके जवाब में अच्छी शुरूआत के बाद बांग्लादेश की टीम 35.5 ओवर में 167 रनों पर ऑलआउट हो गई।
श्रीलंका औऱ बांग्लादेश के बीच दूसरा वनडे मैच शनिवार (5 जुलाई) को कोलंबो में ही खेला जाएगा।