Aaron Jones ने अल्जारी जोसेफ को दिखाया आईना, 101 मीटर का छक्का मारकर स्टेडियम के बाहर पहुंचा दी बॉल; देखें VIDEO
Aaron Jones 101M Six: यूएसए के विस्फोटक बैटर एरॉन जोन्स (Aaron Jones) लंबे-लंबे छक्के मारते हैं और ऐसा ही यूएसए और वेस्टइंडीज (USA vs WI) के बीच बारबाडोस में खेले गए मुकाबले में भी देखने को मिला। इस मैच में एरॉन जोन्स ने महज 11 रनों की पारी खेली, लेकिन…
Advertisement
Aaron Jones ने अल्जारी जोसेफ को दिखाया आईना, 101 मीटर का छक्का मारकर स्टेडियम के बाहर पहुंचा दी बॉल;
Aaron Jones 101M Six: यूएसए के विस्फोटक बैटर एरॉन जोन्स (Aaron Jones) लंबे-लंबे छक्के मारते हैं और ऐसा ही यूएसए और वेस्टइंडीज (USA vs WI) के बीच बारबाडोस में खेले गए मुकाबले में भी देखने को मिला। इस मैच में एरॉन जोन्स ने महज 11 रनों की पारी खेली, लेकिन इसी बीच उनके बैट से अल्जारी जोसेफ की बॉल पर एक मॉन्स्टर छक्का देखने को मिला जो कि 101 मीटर दूर गया और स्टेडियम के बाहर जाकर गिरा।