क्विंटन डी कॉक ने 65 रन की तूफानी पारी से रचा इतिहास, ऐसा करने वाले साउथ अफ्रीका के पहले क्रिकेटर बने
साउथ अफ्रीका के ओपनिंग बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने शुक्रवार (21 जून) को इंग्लैंड के खिलाफ सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 राउंड मुकाबले में तूफानी अर्धशतक से धमाल मचा दिया। डी कॉक ने लगातार दूसरा अर्धशतक जड़ते…
साउथ अफ्रीका के ओपनिंग बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने शुक्रवार (21 जून) को इंग्लैंड के खिलाफ सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 राउंड मुकाबले में तूफानी अर्धशतक से धमाल मचा दिया। डी कॉक ने लगातार दूसरा अर्धशतक जड़ते हुए 38 गेंदों में 4 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 65 रन की पारी खेली। जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
इस अर्धशतकीय पारी के दौरान डी कॉक ने टी-20 इंटरनेशनल में अपने 2500 रन पूरे कर लिए। वह इस आंकड़े तक पहुंचने वाले साउथ अफ्रीका के पहले क्रिकेटर बन गए हैं। वहीं डी कॉक ने इस फॉर्मेट में 100 छक्के भी पूरे कर लिए और डेविड मिलर के बाद यह कारनामा करने वाले वह साउथ अफ्रीका के दूसरे खिलाड़ी बने हैं।
गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका ने इस मैच में इंग्लैंड को 7 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद साउथ अफ्रीका ने 6 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए, इसके जवाब में इंग्लैंड 6 विकेट गवाकर 156 रन ही बना सकी।