6,6,6: WPL की 'सिक्सर क्वीन' बनीं Ash Gardner, डेब्यूटेंट प्रेमा के ओवर में तो ठोक दी छक्कों की हैट्रिक; देखें VIDEO
Ashleigh Gardner Sixes Video: वुमेंस प्रीमियर लीग 2025 (WPL 2025) का पहला मुकाबला बीते शुक्रवार, 14 फरवरी को गुजरात जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में खेला गया था जहां GG की कप्तान एश गार्डनर (Ashleigh Gardner) ने तूफानी अर्धशतक पारी खेली। गार्डनर ने आरसीबी…
Ashleigh Gardner Sixes Video: वुमेंस प्रीमियर लीग 2025 (WPL 2025) का पहला मुकाबला बीते शुक्रवार, 14 फरवरी को गुजरात जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में खेला गया था जहां GG की कप्तान एश गार्डनर (Ashleigh Gardner) ने तूफानी अर्धशतक पारी खेली। गार्डनर ने आरसीबी के सामने 37 बॉल पर नाबाद 79 रन बनाए और इस बीच उन्होंने RCB की डेब्यूटेंट बॉलर प्रेमा रावत (Prema Rawat) की शामत लगाते हुए उनके ओवर में छक्कों की हैट्रिक ठोकी।