रोक नहीं रुके खुशी के आंसू! 17 साल के आयुष म्हात्रे को IPL खेलता देख फूट-फूटकर रोने लगा छोटा भाई; देखें VIDEO
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के 38वें मुकाबले में बीते रविवार, 20 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की तरफ से 17 वर्षीय यंग बैटर आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre) को अपना आईपीएल डेब्यू करने का मौका जिसमें उन्होंने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ महज़ 15 बॉल…
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के 38वें मुकाबले में बीते रविवार, 20 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की तरफ से 17 वर्षीय यंग बैटर आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre) को अपना आईपीएल डेब्यू करने का मौका जिसमें उन्होंने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ महज़ 15 बॉल पर 4 चौके और 2 छक्के ठोकते हुए 32 रनों की तूफानी पारी खेली। मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेले गए इस मैच को देखने के लिए आयुष के एक छोटे भाई भी आए थे जो कि अपने बड़े भाई को आईपीएल डेब्यू करता देख बेहद ही इमोशनल हो गए और खुशी के कारण खूब रोते नज़र आए। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।