मैच के दौरान आपा खो बैठे थे हेनरिक क्लासेन, फिर इंग्लिश गेंदबाज़ से मांगी माफी
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में बीते शनिवार (21 अक्टूबर) को इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुकाबला खेला गया था जिसमें साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज़ हेनरिक क्लासेन ने 67 गेंदों पर तूफानी 109 रनों की शतकीय पारी खेली। यहां अपना शतक पूरा करने…
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में बीते शनिवार (21 अक्टूबर) को इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुकाबला खेला गया था जिसमें साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज़ हेनरिक क्लासेन ने 67 गेंदों पर तूफानी 109 रनों की शतकीय पारी खेली। यहां अपना शतक पूरा करने के बाद क्लासेन काफी जोश में नज़र आए और उन्होंने इंग्लिश गेंदबाज़ मार्क वुड के सामने काफी एग्रेसिव सेलिब्रेशन किया। लेकिन इस घटना के बाद क्लासेन को यह समझ आया कि उन्होंने जो किया वह सही नहीं था जिस वजह से उन्होंने मार्क वुड से माफी भी मांगी।