Advertisement

मैच के दौरान आपा खो बैठे थे हेनरिक क्लासेन, फिर इंग्लिश गेंदबाज़ से मांगी माफी

हेनरिक क्लासेन ने इंग्लैंड के खिलाफ तूफानी शतक ठोककर मार्क वुड के सामने एग्रेसिव सेलिब्रेशन किया था जिसके लिए उन्होंने इंग्लिश गेंदबाज़ से माफी भी मांगी।

Advertisement
मैच के दौरान आपा खो बैठे थे हेनरिक क्लासेन, फिर इंग्लिश गेंदबाज़ से मांगी माफी
मैच के दौरान आपा खो बैठे थे हेनरिक क्लासेन, फिर इंग्लिश गेंदबाज़ से मांगी माफी (Heinrich Klaasen)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Oct 22, 2023 • 01:28 PM

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में बीते शनिवार (21 अक्टूबर) को इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुकाबला खेला गया था जिसमें साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज़ हेनरिक क्लासेन ने 67 गेंदों पर तूफानी 109 रनों की शतकीय पारी खेली। यहां अपना शतक पूरा करने के बाद क्लासेन काफी जोश में नज़र आए और उन्होंने इंग्लिश गेंदबाज़ मार्क वुड के सामने काफी एग्रेसिव सेलिब्रेशन किया। लेकिन इस घटना के बाद क्लासेन को यह समझ आया कि उन्होंने जो किया वह सही नहीं था जिस वजह से उन्होंने मार्क वुड से माफी भी मांगी।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
October 22, 2023 • 01:28 PM

इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका मैच के बाद हेनरिक क्लासेन ने इस घटना पर खुलकर बातचीत की। उन्होंने बताया कि मार्क वुड की दो गेंद उन्हें शरीर पर काफी जोर से लगी थी जिस वजह से वह नाराज थे। ऐसे में जब उन्होंने मार्क वुड को बड़े शॉट लगाए और अपना शतक पूरा किया तब वह भावनाओं में बह गए जिस वजह से उनका एग्रेसिव सेलिब्रेशन देखने को मिला। उन्होंने यह भी बताया कि मैच के बाद उन्होंने मार्क वुड से माफी भी मांग ली थी।

Trending

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

उन्होंने कहा, 'मैंने उनसे (मार्क वुड) कुछ नहीं कहा। मैं गया और मैच के तुरंत बाद उनसे माफी मांगी। उन्होंने मेरे पैर पर दो बार बॉल मारी थी, जिससे मुझे अभी भी काफी दर्द हो रहा है। यह सिर्फ इमोशन थे। और हाँ, एक बार फिर, मैं उनसे मांगी मांगता हूं। लेकिन यह सिर्फ इमोशन थे जो सामने आए और कभी-कभी इन्हें नियंत्रित करना मुश्किल होता है। लेकिन मैंने तुरंत माफी मांगी और खेल के बाद उनसे बात की और उम्मीद है कि मेरी तरफ से सब कुछ सुलझ जाएगा।'

Also Read: Live Score

आपको बता दें कि हेनरिक क्लासेन मैदान पर भी वुड से माफी मांगते नजर आए थे, ऐसे में फैंस यही उम्मीद करेंगे कि मार्क वुड भी क्लासेन के लिए दिल में कोई खेद ना रखे। जानकारी के लिए बता दें कि यह मैच साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 229 रनों के बड़े अंतर से हराकर जीता था। मार्क वुड यहां कोई सफलता हासिल नहीं कर सके थे, लेकिन नंबर 10 पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने नाबाद 17 गेंदों पर 2 चौके और 5 छक्के लगाकर 43 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी। इस मुकाबले के बाद साउथ अफ्रीका की टीम पॉइंट्स टेबल पर तीसरे पायदान पर पहुंच चुकी है। वहीं इंग्लैंड की टीम नंबर 9 पर मौजूद है।

Advertisement

Advertisement