CPL में आया पोलार्ड नाम का तूफान, एक ओवर में जड़ डाले 4 मॉन्स्टर सिक्स ; देखें VIDEO
CPL 2023 का 12वां मुकाबला सोमवार (28 अगस्त) को एसकेएन पैट्रियट्स और त्रिनबागो नाइट राइडर्स के बीच वार्नर पार्क में खेला गया था जिसके दौरान मैदान पर नाइट राइडर्स के कप्तान कीरोन पोलार्ड का तूफान देखने को मिला। जी हां, भले ही पोलार्ड इंटनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं,…
CPL 2023 का 12वां मुकाबला सोमवार (28 अगस्त) को एसकेएन पैट्रियट्स और त्रिनबागो नाइट राइडर्स के बीच वार्नर पार्क में खेला गया था जिसके दौरान मैदान पर नाइट राइडर्स के कप्तान कीरोन पोलार्ड का तूफान देखने को मिला। जी हां, भले ही पोलार्ड इंटनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं, लेकिन अभी भी उनके बल्ले ने आग उगलना बिल्कुल भी बंद नहीं किया है। इस सबूत दुनिया ने एक बार फिर देखा। दरअसल, एसकेएन पैट्रियट्स के खिलाफ इस मुकाबले के एक ओवर में पोलार्ड ने एक के बाद एक चार मॉन्स्टर छक्के लगाए जिसमें से तीन 100 मीटर से भी ज्यादा की दूरी पर जाकर गिरे। यही वजह है इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।